Post Views: 100
शहपुरा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दूबा माल के ग्रामीणों के तत्वाधान में 10 किलोमीटर पैदल चल भक्त 151 मीटर की चुनरी को कजला संगम टाकन घाट में माँ नर्मदा को पूजन अर्चन के बाद चढ़ाया और सभी की खुशहाली की कामना की। इस दौरान संदीप अग्रवाल,गणेश धुर्वे,बलराम मरावी,लंमु उद्दे ,भरेवा मरावी, व ग्रामीण मौजूद रहे।

