डिंडौरी : 12 अगस्त, 2025
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान“ के तहत शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश देते हुए विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशाल रैली में लगभग 150 मोटरसाइकिलों का काफिला शामिल रहा, जिसने लगभग 100 किलोमीटर लंबा सफर तय करते हुए गांव-गांव में राष्ट्रध्वज फहराकर जनजागरण किया।
यात्रा का शुभारंभ और रूट विवरण
यह ऐतिहासिक रैली शाहपुर मंडल के ग्राम आमाचूहा से प्रारंभ होकर पोंडी, गोरखपुर, नरिया, धमनगांव, गनेशपुर, विक्रमपुर, कसईसोढा, चिचरिंगपुर, पाकर बर्घरा, बटौंधा, हर्रई, लुगदरा, अमनीपिपरिया, दूधी मझौंली, जमगांव, कैलवारा, के साथ ही शहपुरा मंडल के पोंडी, अम्हाई देवरी, सोनवर्षा, झगरेहटा, राछो, संग्रामपुर, रनगांव, करौंदी, बांकी, कंचनपुर, कारीगडहरी, राखी, चाटी, गुतली, बिजौरी, चरगांव, शहपुरा में रैली का आयोजन किया गया।
हर गांव में हुआ भव्य स्वागत
रैली के दौरान गांव-गांव में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे और उनके साथियों का फूल-मालाओं से तिलक कर स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि हजारों महिलाओं ने राखी बांधकर अपने स्नेह का प्रतीक भी प्रस्तुत किया। रैली को देखकर ग्रामवासियों में देशभक्ति की उमंग और स्वच्छता के प्रति जागरूकता की लहर दौड़ गई।
प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस ऐतिहासिक यात्रा में कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती प्रियंका आर्मों , श्रीमती शालिनी अग्रवाल नगर परिषद अध्यक्ष शहपुरा,मुकेश् साहू नगर परिषद उपाध्यक्ष, ज्ञान दीप त्रिपाठी, भजन चक्र वर्ती, हीरेन्द्र सिंह मरावी, राजेश साहू, श्री विष्णु प्रसाद अवधिया, सुशील राय, राकेश परस्ते, अंकित गुप्ता, सरपंच अमनीपिपरिया, अरूण अग्रवाल, बाबा ठाकुर, राजेन्द्र तिवारी, प्रभात झारिया, पवन झारिया सहित अन्य कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी।
देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश
इस रैली के माध्यम से न केवल हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया, बल्कि हर घर स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की गई। विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपने घर और गांव को स्वच्छ रखते हुए राष्ट्रध्वज का सम्मान करें।














