Search
Close this search box.

शहपुरा में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन, सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम – 129 हितग्राही हुए लाभान्वित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एएलआईएम्को) जबलपुर के सहयोग से जनपद पंचायत शहपुरा एवं नगर परिषद शहपुरा में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर में कुल 130 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 27 हितग्राहियों को एलिम्को उपकरण हेतु चिन्हांकित, 54 को मेडिकल प्रमाण पत्र जारी, 29 को दिव्यांग स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ, तथा 19 हितग्राहियों को यूनिवर्सल आईडी (UDID) प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने स्वयं पहुंचकर शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं हितग्राहियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे, सभी का परीक्षण एवं पंजीयन अनिवार्य रूप से किया जाए।

शिविर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवागमन और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई। वहीं वालंटियर टीम द्वारा दिव्यांगजनों को सहयोग प्रदान किया गया।

कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित डॉक्टरों, विभागीय अधिकारियों एवं एएलआईएम्को टीम के कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के दिव्यांगजनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

शिविर में सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद, एवं जनपद पंचायत शहपुरा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह पहल शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनी।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी अनुविभागी अधिकारी ऐश्वर्य वर्मा शहपुरा तहसीलदार अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!