Search
Close this search box.

शहपुरा में सचिव एवं जीआरएस की समीक्षा बैठक सम्पन्न:एसडीएम  ऐश्वर्या वर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा, SIR में सक्रिय सहभागिता के दिए निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा

आज अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) शहपुरा  ऐश्वर्या वर्मा द्वारा सचिव एवं जीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, माँ की बगिया एवं मनरेगा की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान एसडीएम श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों को दिव्यांग शिविर के सफल आयोजन एवं कोदो-कुटकी पंजीयन कार्य में सक्रियता बरतने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत सचिव, जीआरएस एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीएलओ के साथ मिलकर घर-घर जाकर एनुमेरेशन फॉर्म (EF) भरवाने के निर्देश दिए गए, ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता का सत्यापन सुनिश्चित किया जा सके।

   एसडीएम अश्वर्य   वर्मा ने कहा कि सभी विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचे और SIR कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हो, इसके लिए सभी अधिकारी समन्वय और सक्रियता से कार्य करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!