Post Views: 209
डिंडोरी । पुलिस थाना मेंहदवानी अन्तर्गत ग्राम सारसडोली में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौके पर हुई मौत हो गई, मृतक ग्राम सुड़गांव कठौतिया निवासी पिट्टल उर्फ मुकेश साहु बताया गया है। घटना सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे की है। घटना की जानकारी लगते ही मेंहदवानी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर नाते रिश्तेदारों सहित लोगों की भारी भीड ़ मौजूद रहे वही पुलिस मर्ग व मामला कायम कर विवेचना कर रही है शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।












