Post Views: 267
शहपुरा । नगर में कफ सिरप परिवहन करते हुए युवक सड़क हादसे का शिकार उमरिया चौराहा के पास हो गया और युवक की डिक्की से 12 शीशी नशीली कफ सिरप सड़क पर फैल गई पुलिस ने कफ सिरप कि शीशी जब्त करते हुए भानु प्रताप झरिया पिता शिव कुमार झरिया उम्र 24 वर्ष निवासी बरगाव को गिरफ्तार किया और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है । शहपुरा पुलिस ने गुरुवार दोपहर 3:30 बजे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया ।











