Search
Close this search box.

कूड़ा के पास देर रात दिल दहला देने वाला हादसा, दो युवकों की मौत,100 मीटर तक घिसटती रही बाइक,मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी। जबलपुर–अमरकंटक नेशनल हाइवे पर कूड़ा गांव के पास गुरुवार को देर रात एक हृदयविदारक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार से आ रहे पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक पिकअप के अगले हिस्से में फंस गई और करीब सौ मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। घर्षण से उठी चिंगारी के कारण बाइक में आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में वह राख में तब्दील हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु की पुष्टि की। टीम ने पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया।

मृतकों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के छिंदगांव निवासी महेंद्र विश्वकर्मा और विपिन विश्वकर्मा के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में मामा-बुआ के लड़के बताए जा रहे हैं। मृतकों के पिता विष्णु कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों युवक बाइक क्रमांक MP 52 ME 2005 से गाड़ासरई में अपने मामा के लड़के दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा की शादी का निमंत्रण पत्र बांटकर वापस लौट रहे थे। दुर्गेश की शादी 30 नवंबर को होना तय है। परिवार में खुशी का माहौल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया।

पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर चालक की तलाश तेज कर दी है। हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाइवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियमित कर दिया। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की मुख्य वजह वाहन की अधिक रफ़्तार बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल उपाय, चेतावनी संकेतक और पुलिस गश्त बढ़ाने की मां की है, क्योंकि इस क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!