डिंडोरी:शुक्रवार को अमरपुर पुलिस ने चार दिन बाद छात्राओं से व्हाट एप में आपत्तिजनक चैट करने के मामले आरोपी शिक्षक प्रशांत साहू को सागर जिले के उसके गृह ग्राम देवरी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।विभाग से निलंबन और पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के बाद से शिक्षक फरार हो गया था।गिरफ्तारी के मामले को लेकर 27 नवंबर को अमरपुर कस्बे में व्यापारियों ने बंद बुलाया था।
संदीपनी विद्यालय में पदस्थ था शिक्षक
सोमवार को अमरपुर संदीपनी विद्यालय की छात्राओं ने उपसरपंच और शिक्षिका के साथ जिला मुख्यालय आकर प्राथमिक शिक्षक प्रशांत साहू के खिलाफ व्यक्तिगत व्हाट एप पर आपत्तिजनक मैसेज करने की शिकायत एस पी वाहिनी सिंह से की थी।जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार जाटव ने शिक्षक को निलंबित कर करंजिया विकासखंड में अटैच कर दिया था।वही सिटी कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अमरपुर पुलिस चौकी को जांच के लिए भेजा दिया था।
घर में छिपा बैठा था आरोपी शिक्षक
चौकी प्रभारी अतुल हरदहा ने बताया कि सागर जिले के देवरी गांव में शिक्षक अपने घर पर ही मिला था।उसे गिरफ्तार कर डिंडोरी जिला सत्र न्यायालय में पेश किया है।











