डिंडोरी। अपर कलेक्टर जे पी यादव के द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 33, 34 का निरीक्षण कर बी एल ओ से SIR कार्य की प्रगति, नवीन मतदाता के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 6 , मतदाता के नाम स्थानांतरित हेतु फॉर्म 7,मतदाता की जानकारी संशोधन हेतु फॉर्म 8 के लिए निर्देशित किया गया इसके साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला कोहानी देवरी का निरीक्षण कर विद्यार्थियों एवं उपस्थित शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधि संबंधी चर्चा की गई।

उपस्वास्थ्य केंद्र कोहानी देवरी के निरीक्षण में उपस्थिति पंजी , ओ पी डी पंजीयों का निरीक्षण कर उपस्थित मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई इसके साथ ही मेडिकल स्टॉफ से मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

धान उपार्जन केंद्र भाग 2 शहपुरा में ए डी एम द्वारा धान उपार्जन से संबंधित कार्यों का निरीक्षण कर धान की गुणवत्ता , नमी प्रतिशत , वारदाने की उपलब्धता , वजन मशीन ,उपार्जन केंद्र में सी सी टी वी कैमरे से मॉनिटरिंग , परिवहन आदि का गहन निरीक्षण किया गया । कृषकों के लिए पेयजल ,छाया आदि मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने एवं धान परिवहन समय से करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निरीक्षण के दौरान एस डी एम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार शहपुरा सुंदर लाल यादव, सहायक खाद्यान्न आपूर्ति अधिकारी जयंत असराठी ,आनद् डेहरिया एवं राजस्व टीम उपस्थित रहे।











