Search
Close this search box.

ग्रामीणों से सीधा संवाद: जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस की ग्राम चौपाल,थाना शहपुरा के ग्राम कोहनी देवरी में एसडीओपी की उपस्थिति में चौपाल आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी दिनांक 27/01/2026

दिनांक 27.01.2026 को पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर जनजागरूकता बढ़ाना रहा।


थाना कोतवाली के ग्राम छांटा में एसडीओपी  सतीश द्विवेदी, थाना प्रभारी इंचार्ज  बी.एल. बरकडे एवं स्टॉफ की उपस्थिति में चौपाल आयोजित हुई किया गया । ग्रामीणों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्टिंग, नशे के दुष्परिणाम, यातायात नियम, हेलमेट/सीट बेल्ट एवं राहवीर योजना की जानकारी दी गई।
इसी क्रम में थाना बजाग ग्राम पंचायत बजाग रैयत में ग्राम चौपाल आयोजित कर साइबर ठगी, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, अवैध शराब, बिना लाइसेंस/बीमा/हेलमेट वाहन चलाने के दुष्परिणाम बताए गए तथा आगामी मेले के संबंध में जानकारी दी गई।


थाना समनापुर ग्राम भानपुर में थाना प्रभारी  एच.एस. तिवारी के नेतृत्व में चौपाल आयोजित की गई। ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्टिंग, नाबालिग बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियम एवं वाहन दस्तावेज संबंधी जानकारी दी गई।


थाना शहपुरा ग्राम कोहनी देवरी में एसडीओपी अमित तिबारी व थाना प्रभारी अनुराग जामदार  की उपस्थिति में चौपाल आयोजित कर सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, नाबालिगों के पलायन से बचाव तथा साइबर फ्रॉड (डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी व सोशल मीडिया फ्रॉड) से सतर्क किया गया।
चौपालों के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निराकरण किया गया एवं भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। ग्रामवासियों द्वारा पुलिस के प्रयासों की सराहना की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!