डिण्डौरी । शासकीय हाईस्कूल चंदवाही में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर विकल्पों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकार भीमशंकर साहू मुख्य मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने पत्रकारिता को करियर के रूप में अपनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रेरक एवं व्यवहारिक मार्गदर्शन दिया।
12वीं के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई की पूरी जानकारी
भीमशंकर साहू ने विद्यार्थियों को बताया कि 12वीं के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई कैसे की जाती है, प्रवेश प्रक्रिया क्या होती है और किन पाठ्यक्रमों का चयन किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने की प्रक्रिया को अपने अनुभव के साथ साझा किया।
अनुभव से सीख—मेहनत से मिलती है पहचान
उन्होंने अपने करियर सफर का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने विभिन्न समाचार संस्थानों में कार्य किया और निष्पक्ष एवं ईमानदार पत्रकारिता के माध्यम से सम्मान और पहचान अर्जित की।
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकारिता
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि यह समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करती है। साथ ही उन्होंने छात्र जीवन में अनुशासन, लगन, सत्यनिष्ठा और निरंतर अध्ययन को सफलता की कुंजी बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य खेमलाल साहू सहित समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने अत्यंत प्रेरणादायक बताया, वहीं विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में ऐसे और आयोजन करने की बात कही।











