Search
Close this search box.

बहुजन नायक कांशीराम साहेब की 18 वे महापरिनिर्वाण दिवस मोहगांव में मनाई गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी।  बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई डिंडोरी द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम गांव मोहगांव में मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि उतम जाटव मौजूद रहे           मो असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा ने कहा बसपा के संस्थापक कांशीराम साहेब की 18 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके बताए मार्ग पर चले उन्होंने बीएसपी का गठन 1984 में किया और सायकिल से प्रत्येक गांवों में समाज के लोगों को जगाने का काम किया उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई और बहन कुमारी मायावती जी को चार बार मुख्यमंत्री के पद पर नवाजा गया,डुमारी लाल चौधरी नगर अध्यक्ष शहपुरा ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहेब के 18 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर सभी को कहा कि आज उनके कामों के लिए जाने जाते हैं ज्योतिबा फुले ने शिक्षा की अलख जगाई और बाबा रामदेव परम पूज्य भीमराव डॉ अम्बेडकर का अधूरी मिशन को पूरा करने का काम किए मान्यवर कांशीराम साहेब, जिला प्रभारी प्रताप सिंह आर्मो ने कहा बहुजन समाज पार्टी एक विचार वादी मिशन है इसको चलाने के लिए अब बहन कुमारी मायावती जी पूरी कर रही है, मुख्य अतिथि उतम जाटव ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी के विचार धारा पर चलो हम वहीं कर रहे हैं उनके बताए मार्ग पर चले मान्यवर काशीराम साहब ने बीएसपी की सरकार बनाकर उत्तर प्रदेश में चलाने का काम किया उनके महानिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन करते हुए कहा कि बसपा मिशन को आगे बढ़ाने का काम करें।अत में सभी का आभार व्यक्त किया उपस्थित लोग रविन्द्र वेलिया, खुर्शीद आलम, ओमप्रकाश चौधरी, घनश्याम नामदेव, अंसार अहमद, नन्हे सिंह भवेदी, प्रियंका बेलिया उपसरपंच मोहगांव लखन चौधरी, निर्मल सिंह मरावी,तुलसी बाई , अभिलाषा बाई,बोधवती ,बाई सुखनी बाई,सियाकली,दोरपती बाई, मन्नूलाल, नंदकिशोर, शंकर, सतेन्द्र कुमार नागेश्वर, यशवन्त नागेश्वर, क्रांतिबाई,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!