शहपुरा ,शहपुरा में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा शुरू किया गया आंदोलन दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा। आंदोलन स्थल पर बड़ी संख्या में किसान डटे रहे और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाते नजर आए। इस दौरान एसडीएम शहपुरा अपने प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और किसान संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के समाधान को लेकर आपसी विचार-विमर्श किया। प्रशासन की ओर से किसानों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने तथा शीघ्र निराकरण के प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया गया। आंदोलन में क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भी पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों को मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखकर समाधान के लिए पहल की जाएगी।
वहीं भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों और आंदोलनरत किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक खेतों में सिंचाई के लिए समुचित पानी की व्यवस्था, विद्युत ट्रांसफार्मर की समस्या का स्थायी समाधान तथा निर्माण कार्यों में हुए कथित भारी भ्रष्टाचार के दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि केवल मौखिक आश्वासन नहीं, बल्कि लिखित भरोसा, कार्य प्रारंभ होने और वास्तविक कार्रवाई के बाद ही आंदोलन समाप्त करने पर विचार किया जाएगा।











