Search
Close this search box.

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने किया गाड़ासरई-पंडरिया रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण,निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी :
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शनिवार को गाड़ासरई से सागरटोला पंडरिया मार्ग छत्तीसगढ़ सीमा का निर्माणाधीन एसएच-44 जिसकी लंबाई 47 किलोमीटर का मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। यह मार्ग क्षेत्रीय आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए कलेक्टर ने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता तथा तकनीकी मानकों का विस्तार से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी GRTC एवं ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानकों से विचलन न हो। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य जनहित से सीधे जुड़ा हुआ है, अतः गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने निर्माण सामग्री, सड़क की चौड़ाई, रोलिंग, लेवलिंग, सघनता तथा चल रहे कार्य की तकनीकी प्रक्रिया का परीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का भी पूर्ण पालन किया जाए और सड़क निर्माण के दौरान यातायात में बाधा न हो, इसके लिए उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के ठेकेदार, सब-इंजीनियर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्माण की दैनिक मॉनिटरिंग करने तथा प्रत्येक चरण की गुणवत्ता रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भदौरिया ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से आमजन, ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्रीय विकास को गति प्राप्त होगी।
इसी प्रकार डिण्डौरी से अमरकंटक रोड पर निर्माणाधीन सिवनी नदी पर निर्माणाधीन पुल का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया। और निर्माण एजेंसी को बरसात के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आवागमन किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो सके। और निर्माण कार्य में आ रहीं व्यवधानों को भी एसडीएम बजाग को निराकरण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत

दिव्यांशु चौधरी, सीईओ जनपद पंचायत करंजिया श्री अक्षय डिगरसे, एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, सीएमएचओ डॉ मनोज पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। GRTC कंपनी की तरफ से राकेश मौर्या संभागीय प्रबंधक,आलोक गुप्ता प्रोजेक्ट डायरेक्टर,श्याम लाल बंजारा साइड इंचार्ज सहित मटेरियल एवं ब्रिज इंजीनियर मौके पर मौजूद रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!