Search
Close this search box.

विकासखंड शहपुरा के ग्राम मानिकपुर में 33/11 केवी सबस्टेशन निर्माण हेतु कलेक्टर ने की भूमि हस्तांतरित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 30 दिसंबर, 2025
म.प्र. शासन के निर्देशानुसार जिले के विकास एवं आम जनता की हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने 33/11 केवी सबस्टेशन (पावर हाउस) विकासखंड शहपुरा के ग्राम मानिकपुर में स्थित भूमि खसरा क्रमांक 553, रकबा 0.40 हेक्टेयर को सहायक अभियंता (संचा./संधा.) कार्यालय, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, शहपुरा के नाम 33/11 केवी सबस्टेशन (पावर हाउस) निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरित की गई।
सब स्टेशन बन जाने से जिले के विकासखंड शहपुरा/डिंडौरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में विद्युत की पूर्ति होगी। जिससे किसानों खेती कार्य, विद्युत पंप, चक्की, राइस मिल, ऑयल मिल, स्वरोजगार संबंधी इकाईयों को पर्याप्त विद्युत की आपूर्ति होगी।
भूमि का उपयोग केवल निर्धारित प्रयोजन अर्थात सबस्टेशन निर्माण के लिए ही किया जाएगा। निर्धारित समयावधि में यदि भूमि का उपयोग नहीं किया जाता है, तो शासन द्वारा उक्त भूमि को वापस लिए जाने का प्रावधान रहेगा।
भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व संबंधित विभाग को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग एवं स्थानीय निकाय से आवश्यक अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। निर्माण कार्य के दौरान भूमि के चारों ओर मार्ग विस्तार हेतु निर्धारित भूमि छोड़ते हुए कार्य किया जाएगा। साथ ही आवश्यक विकास नाली निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए हस्तांतरित भूमि के चारों ओर मार्ग किनारे वृक्षारोपण कराया जाएगा तथा वृक्षों के संरक्षण हेतु आवश्यक उपाय किए जाएंगे। शासन के प्रतिनिधि, अधिकृत अधिकारी तथा उनके अधिकृत प्रतिनिधि को भूमि के उपयोग एवं शर्तों के पालन की जांच हेतु किसी भी समय निरीक्षण का अधिकार रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!