Search
Close this search box.

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु विस्तृत कार्ययोजना जारी,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 04 नवंबर, 2025
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण SIR 2026 के लिए विस्तृत कार्ययोजना जारी की गई है। यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 की योग्यता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के अद्यतन हेतु संचालित किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार —
• प्रशिक्षण एवं तैयारी कार्य : 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक
• नामावली संकलन : 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक
• मतदान केन्द्रों का पुनर्व्यवस्थापन : 4 दिसम्बर 2025 तक
• ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन : 9 दिसम्बर 2025
• दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि : 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक
• अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : 7 फरवरी 2026 (शनिवार) को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से पूर्व-प्रिंटेड फॉर्म भरवाएँगे तथा नये मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों एवं अफवाहों पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी।
शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु कलेक्ट्रेट निर्वाचन शाखा में शिकायत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसमें नोडल अधिकारी के रूप में  वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर को नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग हेतु रंजीत सिंह ठाकुर (प्रबंधक, लोक सेवा), दीपक साहू (जिला प्रबंधक, ई-गर्वनेंस),  विनय कुमार अवधिया (कार्यालय सहायक, लोक सेवा),  जयदीप झारिया एवं  शैलेन्द्र सिंगरहा को नियुक्त किया गया है।
यह शिकायत निवारण प्रकोष्ठ 4 नवम्बर 2025 से अंतिम तिथि तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक कार्यरत रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!