शहपुरा। डिण्डौरी जिले से पड़ोसी देश नेपाल भ्रमण के लिए गए 07 श्रद्धालुओं, जिनमें राजेश साहू, रमेश साहू, दुर्गा साहू, विनोद साहू, खुबचन्द्र साहू, विपस मरावी एवं संतोष साहू जिला डिण्डौरी के निवासी है। अत्यधिक बारिश के कारण नेपाल के काठमांडू में फसें श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए गोरखपुर (उ.प्र.)/ नेपाल सीमा से भारत सरकार के निर्देशानुसार सुरक्षित वापसी कराए जाने के लिए कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार रामप्रसाद मार्को प्रभारी तहसीलदार डिण्डौरी को मेहंदवानी पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार पटेल और आरक्षक श्री अरविन्द कुमरे के साथ रवाना किया गया।
रामप्रसाद मार्को प्रभारी तहसीलदार मो. नं. 9685451725 भारत सरकार के प्रतिनिधि / उत्तर प्रदेश शासन के साथ समन्वय कर जिला डिण्डौरी के नेपाल में फसे हुए व्यक्तियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करवायेंगे।
