Search
Close this search box.

नियमित कर्मचारियों की बजह से सफाई व मस्टर कर्मचारी परेशान ,एसडीएम को आवेदन सौप कहा बेतन नही तो त्योहारों में हड़ताल को होंगे मजबूर,मामला नगर परिषद शहपुरा का

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। नगर परिषद शहपुरा में इन दिनों शासकीय योजनाये बेटपटरी हो चुकी है इसका ताजा उदाहरण आज फिर देखने को मिला जिसमे शिकायत अनुसार नगर परिषद शहपुरा के सफाई कर्मचारी परेशान हो अपने ही कार्यालय के खिलाफ आवेदन ले एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा के पास पहुंच आवेदन दे कहा कि उन्हें उनका वेतन दिलवाया जावे सौंपे गए आवेदन में लिखा गया है कि नगर परिषद शहपुरा में पदस्थ सफाई एवं मस्टर कर्मियों को समय से वेतन न देते हुए हमेशा से ही त्यौहारों में वेतन अभाव के कारण बहुत सी परेशानिया एवं मानसिक तनाव अधिकारी दे रहें है एवं वेतन की मांग करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते है, नियमित कर्मचारी भूपतराम साहू एवं वारिज गिरी गोस्वामी के द्वारा हमेशा से ही समय से वेतन नहीं दिया जाता है एवं मनमाना रवैया एवं जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुनते है एवं अर्नगल भुगतान कर कमीशन बाजी कर हम कर्मियों की वेतन राशि जो चुगी क्षतिपूर्ति से होती है उसे खत्म कर देते हैं और हमेशा वित्तीय स्थिति खराब होने की बात करते रहते है, जिसकी शिकायत हमेशा हम एकत्रित होकर करते है किंतु इस बार लिखित रूप में शिकायत कर रहे है ताकि हम समस्त छोटे वेतन वाले कर्मचारी जीवन निर्वाह आसानी से कर सके। नियमित कर्मचारियों का अगर ऐसा ही रवैया रहेगा तो हम आगामी त्यौहार में सभी कार्य बंद करके हड़ताल में जाने को बाध्य होगे जिसकी संपूर्ण जबाबदारी दोनो नियमित कर्मचारी भूपतराम साहू एव वारिजगिरी गोस्वामी की होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!