Post Views: 259
डिंडौरी। जिले के समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के सचिव मनोज यादव के आवास पर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार सुबह 8:00 बजे छापा मारा । दरअसल आज से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत के उपरांत जबलपुर लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने ग्राम पंचायत सचिव के आवास पर दबिश देते हुए जांच की सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार थोड़ा बहुत सोना,चांदी जेवर ,जमीन के कागजात,लगभग 30 हजार मगद मिले है।
