Search
Close this search box.

श्री राम मंदिर शहपुरा में महाआरती के 11 वर्ष पूर्ण, 1100 दीपों से सजा आस्था का महोत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा. ,,श्री राम मंदिर शहपुरा में महाआरती एवं भंडारा आयोजन के 11 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक स्वरूप 1100 दीपों का प्रज्वलन किया गया, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर दीपमय हो उठा। दीपों की रोशनी और मंत्रोच्चार के बीच वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना एवं भगवान श्रीराम की महाआरती से हुई। इसके पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन कर धर्म और सेवा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए और “जय श्रीराम” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया।


आयोजकों ने बताया कि विगत 11 वर्षों से लगातार महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, सद्भाव और सेवा भावना को मजबूत करना है। आयोजन के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मंदिर समिति के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, युवा एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!