डिंडौरी : 31अक्टूबर, 2025
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत 3 किमी मिनी मैराथन का भव्य आयोजन किया गया।
मैराथन का शुभारंभ कलेक्ट्रेट प्रांगण से किया गया जो खेल मैदान रानी दुर्गावती चौराहा, एसबीआई चौराहा, भारत माता चौक, रानी अवंतीबाई चौक, मुख्य बस स्टैंड, यातायात चौराहा होते हुए नगर के मुख्य मार्ग से गुजरती हुई चंद्र विजय महाविद्यालय मैदान में संपन्न हुई। इस मैराथन में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, खिलाड़ी, पुलिस जवानों, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित पत्रकार बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर चंद्र विजय महाविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल के तैलचित्र पर मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, ओमकार मरकाम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, राजेन्द्र पाठक, लक्ष्मण सिंह, सुधीर तिवारी, कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्र के प्रति समर्पण से ही आज एक सशक्त भारत खड़ा है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएँ और समाज में एकजुटता का संदेश दें।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया का उद्बोधन
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य केवल दौड़ना नहीं, बल्कि एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, और उन्हें सरदार पटेल जैसे महान पुरूष के आदर्शों पर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सायबर सुरक्षा एवं एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि डिजिटल युग में सायबर जागरूकता भी एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।
मैराथन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान वीरेन्द्र, द्वितीय सुरेन्द्र, तृतीय बहादुर, जबकि बालिका वर्ग में प्रथम कमलेश्वरी धुर्वे, द्वितीय अहिल्या मरकाम एवं तृतीय वैष्णवी मरावी रहीं। विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसमें आम, आंवला, अमरूद, अशोक सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग खेल एवं युवा कल्याण विभाग, चंद्र विजय महाविद्यालय, पुलिस विभाग, नेहरू युवा केंद्र, जनअभियान परिषद सहित अन्य विभागों का रहा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी महाविद्यालय के प्राचार्य एसके दुबे रहे।
इस अवसर पर एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, सुबेदार कुंवर सिंह, आरआई अभिषेक राय, तहसीलदार रामप्रसाद मार्को, थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, रामजीवन वर्मा, अमीर खान, डॉ देवेन्द्र गवले, पीसी उइके, पार्वती कुशराम, खेलविभाग से चेतराम अरिवार, आरती सोंधिया, संतोषी यादव, रोशन बाबू झारिया, सुनीता धुर्वे, राजकुमार धुर्वे, अजीत नीरज सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 
				 
								 
															










