Post Views: 102
शहपुरा। डिण्डौरी जिले की पहली मडई शहपुरा में देवउठनी एकादशी तिथि को भरती है जो इस बार शनिवार व रविवार को भरेगी ,जिले की इस पहली मडई में लोग दूर दूर से खरीददारी करने के लिए आते है वैसे मडई में मुख्य आकर्षण का केन्द्र सिंघाडा ,कांदा और गन्ना रहता है इसके साथ लोग जरूरत का अन्य समान भी खरीद कर घर ले जाते है ,मडई की शुरूआत यहां पर अहीर लोग अपने पारंपरिक नृत्य के साथ करते है और चंडी का विवाह रचाते है व सभी की सुख शांति व समृद्वि के प्रार्थना कर करते है।












