डिण्डोरी। पुलिस कप्तान डिंडोरी श्रीमती वाहनी सिंह के आदेशानुसार संपूर्ण जिले में त्यौहारो में शांति व्यवस्था बनी रहे ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके खुशहाल माहौल में त्यौहार मना सके इसलिए समय समय पर थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी श्री अमित वर्मा व अनु अधि महोदय पुलिस श्री मुकेश अविद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार द्वारा गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्र, नव वर्ष शुभारंभ, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, आंबेडकर जयंती तथा ईंद को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 30.3.2025 को थाना शाहपुरा परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने, नशा नहीं करने, डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहने, शहर की साफ सफाई का ध्यान रखने, नशा करके वाहन न चलाने, नाबालिग बच्चों से गाड़ी नहीं चलवाने, नवरात्रि तक अंडा मुर्गा की दुकान बंद रखने, कस्बा की सड़कों पर वाहन आदि नहीं खड़ा करने जिससे यातायात प्रभावित हो, साथ ही निर्माण सामग्री कस्बे की सड़कों पर नहीं रखने आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा , sdop महोदय शहपुरा मुकेश अविद्रा,तहसीलदार शहपुरा पुष्पेंद्र पन्द्रे, थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार, अरुण अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष भजन चक्रवर्ती, सभी वार्डो के पार्षदगण, दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
