Search
Close this search box.

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम बरगांव में बृहद पौधारोपण एवं नदी सफाई ,समिति डीएसएस,भारतीय किसान संघ,विधिक सेवा समिति,जनपद पंचायत,राजस्व विभाग के द्वारा सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा: मध्यप्रदेश शासन ने पानी के विकट संकट एवं महत्व को ध्यान में रखते हुए जल गंगा संवर्धन अभियान चालू किया है,जिसके तहत प्रदेश भर में जगह जगह पौधारोपण और नदियों के सफाई का कार्य किया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत ग्राम बरगांव में बृहद पौधारोपण किया गया जिसमें जनपद सीईओ अरविंद बोरकर सहित जनपद पंचायत के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्राम बरगांव के “मेरा माटी मेरा देश” गार्डन में पौधारोपण किया गया ।

इस पावन अवसर में पौधारोपण महाअभियान चलाकर क्षेत्र में पौधारोपण करने वाली समिति डीएसएस के जागरूक प्रकृति प्रेमी युवाओ ने पौधारोपण महाअभियान का 147 वें रविवार पौधारोपण किए।

इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ, टीम डीएसएस, विधिक सेवा समिति शहपुरा, जनपद पंचायत शहपुरा सहित ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा है ।

इस अवसर में लगातार पौधारोपण करने वाले युवा साथियों से विशेष वार्ता भी की गई जिसमें भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री यतेंद्र साहू, सामाजिक कार्यकर्ता सोहन साहू, डीएसएस सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार,  ने अपना अनुभव साझा किये ।

इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ , बीईओ पीडी पटेल, भारतीय किसान संघ जिला कोषाध्यक्ष विवेकानन्द साहू, तहसील मंत्री यतेंद्र साहू,पीआरओ शारदा नामदेव, डीएसएस सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार, पटवारी संघ अध्यक्ष सोहन साहू, सामाजिक कार्यकर्ता विजय साहू,विकास खरे उपयंत्री,परोहा,,सरपंच , सचिव रोजगार सहायक दिलीप कुशराम, कृष्ण कुमार साहू, अभिषेक, तिलकराज सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!