Search
Close this search box.

SIR अभियान में डिंडौरी जिले में सर्वाधिक 98% प्रगति दर्ज — बीएलओ श्रीकांत कुमार मार्को बने जिले के टॉप परफॉर्मर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 19 नवंबर, 2025
मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए चल रहे SIR में डिंडौरी जिले ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। इसमें मतदान केंद्र क्रमांक 25 के बीएलओ श्रीकांत कुमार मार्को ने 98 प्रतिशत फॉर्म भराव के साथ पूरे जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने सराहना व्यक्त की है और सभी बीएलओ को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया है।
श्री मार्को ने बताया कि उन्हें मतदान केंद्र क्रमांक 25 का बीएलओ बनाया गया है। उन्होंने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि वे प्रतिदिन रात में ही अगले दिन का पूरा काम तय कर लेते थे—किस दिशा में जाना है, किन परिवारों से मिलना है और कितने फॉर्म लंबित हैं, उसकी पूरी सूची वे पहले से ही तैयार कर लेते थे।
उन्होंने कहा कि सुबह वे सबसे पहले उन परिवारों से मिलते थे जो काम पर निकलने से पहले घर में उपलब्ध रहते हैं। दोपहर 12 बजे तक सभी आवश्यक फॉर्म भरवाकर और कलेक्ट कर वे वापस लौटते थे, इसके बाद सभी फॉर्मों को उसी समय ऑनलाइन दर्ज कर देते थे। दोपहर 2 बजे वे फिर से निकलकर उन परिवारों से मिलते थे जो इस समय घर पर मिल जाते हैं।
इस नियमितता और अनुशासन के कारण उन्होंने आज दिनांक तक 98% कार्य पूर्ण कर लिया है। श्री मार्को का कहना है कि शेष 2 प्रतिशत कार्य भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!