Search
Close this search box.

सिलौंडी क्षेत्र में ऐतिहासिक “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता“ रैली का आयोजन ,पूरे नगर मे निकली गई रैली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


कटनी : – 12 अगस्त, 2025
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान“ के तहत बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के सिलोंडी ग्राम मे देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश देते हुए विधायक धीरेन्द्र बहादूर सिंह के नेतृत्व में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशाल रैली निकाल गांव-गांव में राष्ट्रध्वज फहराकर जनजागरण किया।

हर गांव में हुआ भव्य स्वागत
रैली के दौरान गांव-गांव में विधायक धीरेन्द्र बहादूर सिंह और उनके साथियों का फूल-मालाओं से तिलक कर स्वागत किया गया। रैली को देखकर ग्रामवासियों में देशभक्ति की उमंग और स्वच्छता के प्रति जागरूकता की लहर दौड़ गई।


प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस ऐतिहासिक यात्रा में कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुरेश् राय प्रशांत राय ,मोती हल्दकार्,किशन राय,गणेश राय,सोनल मिश्रा,अरविन्द तिवारी,अन्नू पाल,संकेत लोनी,राहुल राय,अनिल बागरी,श्याम दत्त ,राजा राय, शैलेश् जैन ,विजय राय, श्रीमती पंचो बाई, गणेश साहू,संतोष सेन, दीनू सिंह बागरी, प्रवीण बर्मन, सदन् तिवारी , नारायण सिंह, अंशुल वैष्णव, स्कूल के छात्र छात्राओ सहित अन्य कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी।
देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश
इस रैली के माध्यम से न केवल हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया, बल्कि हर घर स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की गई। विधायक् धीरेन्द्र बहादूर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपने घर और गांव को स्वच्छ रखते हुए राष्ट्रध्वज का सम्मान करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!