Search
Close this search box.

शहपुरा में ‘जादू नहीं, विज्ञान है’ प्रतियोगिता; झगरहटा ने मारी बाजी,उत्कृष्ट विद्यालय मे आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।    ,,अपर परियोजना संचालक समग्र शिक्षा अभियान मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा के प्रांगण में विकासखंड स्तरीय ‘जादू नहीं, विज्ञान है’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, तर्क क्षमता एवं प्रयोगात्मक ज्ञान विकसित करना था। विकासखंड शहपुरा के 15 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए अपने-अपने वैज्ञानिक प्रयोग, मॉडल और रोचक विज्ञान-आधारित प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में होने वाली वैज्ञानिक प्रक्रियाओं को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित दर्शक व शिक्षकों ने उनकी प्रतिभा की सराहना की। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए निर्णायक मंडल— प्रमोद नामदेव, रमई मरावी तथा डब्लू प्रसाद झारिया—ने बताया कि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान के सिद्धांतों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। परिणामों में प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झगरहटा ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा ने हासिल किया। तृतीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछिया को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और उपस्थिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच संचालन एवं समन्वयन का कार्य कमल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अनिल झारिया, प्रभारी शिक्षक शिवानी साहू, ऋचा चौरसिया, वंदना राठौर, सतीश पाठक, क़मल श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहाँ।
कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यालयों से आए सभी शिक्षक साथी भी मौजूद रहे। ‘जादू नहीं, विज्ञान है’ प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का संचार करते हुए कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!