Search
Close this search box.

थाना कोतवाली डिण्‍डौरी पुलिस ने की अवैध शराब की कार्रवाई, एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ शराब और ऑटो वाहन जप्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सख्त कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ऑटो वाहन (क्रमांक MP52R1936) से समनापुर की ओर से डिण्डौरी की तरफ अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा अमरपुर रोड पर नाकाबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया । पुलिस को देखकर आरोपी वाहन की चाबी फेंककर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अवैध अंग्रजी शराब बरामद की गई । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दीपावली त्योहार के अवसर पर शराब बेचने के उद्देश्य से ला रहा था, और कुछ शराब उसके घर से भी जप्‍त की गयी है ।
इस कार्यवाही में पुलिस ने:
• कुल114.3 लीटर शराब जप्त की (अनुमानित मूल्य: ₹ 97,005)
• एक ऑटो वाहन जब्त किया गया (अनुमानित मूल्य: ₹1,40,000)
• काले रंग का विवो मोबाइल कीमती 12,000 रूपये
• आरोपी के कब्‍जे से नगदी 12,250 रूपये
• आरोपी की पहचान शैलेन्द्र उर्फ शैलू मथेस पिता शम्‍भूप्रसाद मथेश उम्र 34 साल निवासी ग्राम मोहदा थाना कोतवाली डिण्‍डौरी के रूप में की गई है ।

आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 602/2025 दर्ज कर, आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।
कार्यवाही में शामिल पुलिस बल:
• थाना प्रभारी निरीक्षक: दुर्गा प्रसाद नगपुरे,
• उपनिरीक्षक: भिपेन्द्र पाठक,
• सहायक उपनिरीक्षक: अखिलेश श्रीवास, अरूण पटेल,
• प्रधान आरक्षक: हनुमान सिंह, आदित्य शुक्ला, देवेन्द्र पटले, दीपक पटेल, सलीम खान, भूवनेश्‍वरी मरावी,
• आरक्षक: हेमंत झारिया, बृजेश मरावी, सतेन्द्र डहेरिया, मनोज, आशीष घऱडे, मितेन्द्र बघाडे,

पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही में लगे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!