शहपुरा। आज दिनांक 31.3.25 को थाना शहपुरा अंतर्गत ग्राम बिलगांव में मधुमक्खी के हमले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह तथा अति पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा को अवगत कराया गया जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल रेस्क्यू करने तथा घायलों को आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए sdop महोदय शहपुरा मुकेश अविद्रा तथा थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार अपने स्टाफ प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला,रघुवेंद्र सिंह, आर के के शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे जहां मधुमक्खियां लगातार उड़ रही थी जहां पर 2 व्यक्ति घटनास्थल पर ही घायल अवस्था में पड़े थे जिन्हें पुलिस द्वारा कम्बल ओढ़ कर हेलमेट लगाकर किसी तरह बाहर निकल गया तथा तत्काल 100 डायल और थाने के वाहन से सीएचसी शहपुरा लाकर भर्ती किया गया जहां घायलों का इलाज जारी है मधुमक्खी के हमले से अब तक 1 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है 1 अन्य गंभीर घायल है साथ ही करीब 12 व्यक्ति घायल हैं। मृतक की पंचनामा कार्यवाही पुलिस टीम कर रही है।
