Search
Close this search box.

डिंडौरी के सभी 7 विकासखण्ड में मोगली उत्सव जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त डिंडौरी एवं जिलाशिक्षा केंद्र डिंडौरी के निर्देशानुसार डिंडौरी ज़िलें के सभी सात विकासखण्डों में मोगली उत्सव जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग का आयोजन हुआ प्रतिभागियों में अतिउत्साह दिखाई दिया। विदित हो कि विकाशखण्डों से चयनित एक बालक एक बालिका को 03 अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय आयोजन डिंडोरी में किया जावेगा। इस अवसर पर प्राचार्य एसके द्विवेदी एपीसी अमित गौलिया निपुन प्रोफेशनल अभिजीत जी एपीसी फाइनेंस सीबी तिवारी सर बीआरसीसी गुरुप्रसाद साहू अजय राय बृजभान गौतम अरूण चौबे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ मास्टर ट्रेनर पीएस कुसराम क्विज मास्टर अश्विनी साहू शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!