Post Views: 200
शहपुरा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस ऐश्वर्य वर्मा ने शहपुरा के मानस भवन स्थित बन रही दुकानों का निरीक्षण किया साथ ही सीएमओ सतेंद्र सालवार से दुकानों की मौजूदा स्थिति के बारे में जाना व तत्काल ठेकेदार को निर्देशित दुकान निर्माण को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिये निर्देश दिया इस दौरान अरुण अग्रवाल, पार्षद भजन लाल चक्रवर्ती ,वारिज गिरी गोस्वामी ,मानु अग्रवाल मौजूद रहे

