Search
Close this search box.

थाना स्लीमनाबाद मे आयोजित हुई शांति समिति की बैठक -शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने हुई चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन मे, स्लीमनाबाद – नवरात्र का पर्व 3 अक्टूबर से शुरु होगा
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र मे शारदेय नवरात्र व दशहरे का पर्व भक्तिभाव व आस्था के साथ उल्लासपूर्वक मनाया जाये इसको लेकर सोमवार को स्लीमनाबाद थाना मे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई!
थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने राज्य व जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन से समिति सदस्यों व गणमान्य नागरिकों को अवगत कराते हुए दिशा -निर्देशों के अनुपालन हेतु निर्देशित किया!
थाना प्रभारी ने कहा कि
पंडालो ओर चल समारोह के दौरान धार्मिक गानों के कहीं गायन किया जावे! दुर्गा प्रतिमाएँ स्थापित करने के लिए मुख्य मार्ग पर पंडाल न लगाए ताकि आवागमन बाधित न हो,दुर्गा पंडाल मे रात्रि के समय कम से कम दो समिति सदस्य रुके, जो पुलिस के संपर्क मे रहे!
समितियाँ दुर्गा पंडालो मे सीसीटीवी कैमरे लगवाएं,आगजनी से बचने हेतु पंडाल मे संसाधन फायर स्टेगुलशन और फस्ट एड बॉक्स रखें!बिजली तार के समीप दुर्गा पंडाल नहीं बनाये,विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों को घाटों तक नहीं लेकर जाये!
वहीं कनिष्ठ अभियंता सुमित सिन्हा ने कहा कि दुर्गा पंडालो मे बिजली के लिए समितियाँ टीसी कनैक्शन लें!नवरात्रि मे जल चढ़ाने के लिए जाने वाले स्थानों पर समिति स्वयं के वॉलंटियर लगाए !लाउड स्पीकर बजाने के संबंध मे सर्वोच्च न्यायलय की गाइड लाइन एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानो का पालन आवश्यक होगा!

इस दौरान समिति सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही!

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!