Search
Close this search box.

नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडोरी मे एनसीसी ए सर्टिफिकेट की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न: सीटीआर यूनिट मे कमांडर ने किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी।  जबलपुर एनसीसी ग्रुप के अंतर्गत कंपोजिट टेक्निकल रेजीमेंट की कमांडिंग आफिसर कर्नल अमृता सिंह के निर्देशन में विद्यालयों की जूनियर विंग से संबंधित एन सी सी “ए” सर्टिफिकेट की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न हुई जिसमें फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, ड्रिल एवम हथियार का खोलना, जोड़ना आदि विषयों की बारीकी से परीक्षा संपन्न कराई गई।
इस दौरान पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय डिन्डौरी के प्राचार्य डॉ हर्ष प्रताप सिंह एन सी सी अधिकारी चीफ ऑफिसर अनुपमा पी सुंदरम,सेकंड ऑफिसर तेवाराम धुर्वे, सेकंड ऑफिसर अनिल झरिया एवं सूबेदार रामाश्रय सिंह, सी एच एम श्याम गोखले और हवलदार आर एन कुशवाहा मौजूद रहे। परीक्षा के सफल संचालन में इनका सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!