Search
Close this search box.

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा ने बरगांव खरीदी क्रेंद का किया औचक निरीक्षणउठाव के लिए क्रेन्द्र प्रभारी और ट्रांसपोर्टर को निर्देशित किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहपुरा। एसडीएम शहपुरा आईएएस एश्वर्य वर्मा ने बरगाँव ख़रीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होने पाया कि 600 स्लॉट में से आज दिनांक तक 419 किसानों द्वारा धान विक्रय किया गया, अभी उठाव रेडी टू ट्रांसपोर्ट से 63 प्रतिशत पर है जिसे बढ़ाने के लिए ट्रक के साथ साथ 3 ट्रेक्टर ट्रॉली अलग से लगाया गया है। मौक़े पर ट्रांसपोर्ट बढ़ाने के सख़्त निर्देश दिए गये एवं जेएसओ जयंत असराटी को निरंतर मॉनिटर करने को कहा गया निरीक्षण के दौरान क्रेन्द्र प्रभारी को धान का ढेर लगवाने के लिए निर्देशित किया साथ किसानो को उपज बेचते समय किसी भी प्रकार की समस्याओ का का सामना ना करना पडे इस ध्यान रखने के लिए कहा गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!