Post Views: 205
शहपुरा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा आईएएस एश्वर्य वर्मा ने मंगलवार के दिन जनपद स्कूल शहपुरा का औचक निरीक्षण कर वहा वितरित हो रहे एमडीएम में बनी खीर को खाकर उसकी गुणवत्ता को परखा साथ ही स्कूल की प्रधान अध्यापिका को प्रतिदिन एमडीएम खाकर उसकी गुणवत्ता को परखने के लिए कहा साथ ही मेन्यू के अनुसार बच्चो को भोजन मिल रहा है कि नहीं इसका ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया ,एसडीएम वर्मा ने बच्चो के साथ संवाद भी किया साथ ही उनके पढाई के बारे मंे जाना इस दौरान नायब तहसीलदार शैलेश गौर ,पटवारी सोहन श्याम मौजूद रहे ।



