Search
Close this search box.

एसडीएम शहपुरा ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेन्द्र शहपुरा का निरीक्षण,वार्ड व अन्य व्यवस्थाओ को देखा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहपुरा।  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा आईएएस ऐश्वर्य वर्मा ने मंगलवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य क्र्रेन्द्र शहपुरा का निरीक्षण किया इस दौरान श्री वर्मा ने भर्ती वार्ड देखा जहां भर्ती मरीजो से सुविधाओ के बारे में चर्चा इसके बाद प्रसूति वार्ड ,एनसी वार्ड ,पीएनसी वार्ड ,पैथालाजी भी देखा साथ ही सी टी स्कैन स्थापित करने के लिए कमरा भी देखा ,सीबीएमओ सतेन्द्र परस्ते ने परिसर में स्थित जर्जर भवनो को डिस्मेंटल करने के लिए भी दिखाया आखिर में पूरे परिसर को बाहर से घूमकर देखा इस दौरान नायब तहसीलदार शैलेश गौर ,सोहन श्याम,डां राजीव साहू व अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव की विद्यालय समिति की बैठक संपन्न-विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना, विद्यालय विकास के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!