Search
Close this search box.

अनुविभागीय अधिकारी / राजस्व/शहपुरा के द्वारा भूमि का कब्जा नही छोड़ने पर अतिक्रमणकारी को सिविल जेल भेजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहपुरा।   अनुविभाग शहपुरा के अंतर्गत ग्राम राखी माल, पटवारी हल्का नंबर-69, राजस्व निरीक्षक-अमेरा में आवेदक भद्दे लाल पिता रामदीन जाति गोंड की भूमि खसरा नम्बर – 520/1 रकबा 0.60 हैक्टर भूमि में से 0.20 हेक्टेयर भूमि में अनावेदक अमल सिंह पिता रामलाल गोंड के द्वारा न्यायालय से बेदखिली आदेश के पश्चात भी भूमि में अवैध कब्जा नहीं छोड़ने पर श्रीमान न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी /राजस्व/ शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा  IAS के द्वारा मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 250 /क / के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक अमल सिंह पिता राम लाल जाति गोंड को सिविल जेल की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया, अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा ऎश्वर्य वर्मा के द्वारा बताया गया कि अवैध अतिक्रामनकारियो एवं अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार की जायेगी। 

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!