शहपुरा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस ऐश्वर्य वर्मा के निर्देशन में बाल अधिकार संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत गठित राजस्व दल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दिनांक 08/01/2025 को बालिका मानवी पिता मनमोहन झारिया उम्र 05 वर्ष निवासी ग्राम रमपुरी माल एवं बालक चंद्रशेखर पिता संजू मरावी उम्र 06 वर्ष निवासी मोहनी माल के हृदय में छिद्र होने पर माता पिता के द्वारा उपचार नहीं करवाने पर उक्त गठित टीम के द्वारा उपचार करवाने हेतु प्रेरित किया गया जिससे दोनों के माता पिता ने उपचार करवाने की सहर्ष सहमति प्रदान की है । दोनों बच्चों को कल दिनांक 09/01/2025 को आयोजित स्वास्थ्य शिविर डिंडोरी में प्राथमिक उपचार पश्चात हृदय छिद्र की सर्जरी हेतु मुंबई भेजा जाएगा उक्त कार्य मे डा.डौली चौधरी नायब तहसीलदार शैलेश गौर ,पटवारी आंनद ड़ेहरिया एवं मीनु सिंह का विशेष सहयोग रहा।
