शहपुरा। पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी वाहिनी सिंह ने शहपुरा थाने में जन संवाद किया इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी ऐश्वर्य वर्मा ,एसडीओपी मुकेश अब्रिदंा,थाना प्रभारी अनुराग जामदार मौजूद रहे। जनसंवाद के दौरान शहपुरा के रघुनंदन पांडे ने बताया कि नाबालिक बच्चे फरार्टेदार अंदाज में बाईक चलाते है जिससे दुर्घटना का अंदेशा हमेंशा बना रहता है जिस पर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह नंे थाना प्रभारी को कडी कार्यवाही के लिए निर्देशित कि साथ इन बाईक चालको के माता पिता को बुला कर समझाने की बात कही ,वही एक ग्रामीण ने बताया कि इस समय बिछिया ,मानिकपुर,रैपुरा ,बरगांव ,कोहानी देवरी क्षेत्रो में किराना दुकानो और ढावो में अवैध शराब बिक रही है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त दस का बल देने की बात कही और कहा कि मुहिम चलाकर इन ढावो व किराना दुकानो पर कार्यवाही करे । वही ग्राम रक्षा समिति के लोगो ने ड्रेस व आईडी कार्ड के लिए कहा जिस पर उन्हे जल्द ड्रेस व आईडी कार्ड प्रदान करने की बात कही गई ।

