Post Views: 429
शहपुरा। जिले के साथ अंचलो में भी करवा चौथ का पर्व रविवार को विधिविधान के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। पर्व के मौके पर सुहागिनों ने जहां पति की लंबी आयु के लिये दिन भर का व्रत धारण कर ईश्वर से लंबी आयु की कामना की, वहीं पर्व के मद्देनजर शहपुरा नगर के बाजार में सुबह से दोपहर तक खासी चहल पहल बनी रही। लोग पर्व से संबंधित सामग्री और श्रृंगार की वस्तु खरीदने बड़ी संख्या में नगर के बाजार पहुंचे और मनमाफिक खरीदारी की। मिष्ठान व फल दुकानों में दोपहर तक लोगों की भीड़ लगी रहीं।












