Search
Close this search box.

24 से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे यदि भुगतान नही हुआ तो – सफाई कर्मचारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी।जिले के नगर परिषद् शहपुरा में पदस्थ सफाई कर्मचारी एवं मस्टर कर्मचारी समय पर वेतन नही मिलने के कारण कुछ दिवस पूर्व एसडीएम शहपुर ऎश्वर्य वर्मा को ज्ञापन सौंपा था परन्तु उन्हें वेतन नहीं मिल सका।जिसके बाद आज एक बार फिर सफाईकर्मियों ने SDM शहपुरा को पत्र सौंप वेतन की मांग की है पत्र में लिखा गया  है कि आपके समक्ष दिनॉक 15.10.2024 को आवेदन पत्र दिया गया था, जिसमें आपके द्वारा दो दिवस में भुगतान कराने हेतु आश्वासन दिया गया था किन्तु आज दिनाँक तक निकाय में कार्यरत् वारिज गोस्वामी (स्थापना) एवं लेखापाल भूपतराम साहू के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई। ऐसी स्थिति में दो दिवस के अन्दर भुगतान की कार्यवाही नही की जाती तो हमारे द्वारा दिनाँक 24.10.2024 से काम बंद कर हड़ताल किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी वारिजगिरी गोस्वामी पम्प मेकेनिक (प्रभारी सीएमओ)  भूपतराम साहू (प्रभारी लेखापाल) की सम्पूर्ण जवाबदारी होगी।विदित है कि यदि सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिलता और उनके द्वारा काम बंद कर दिया जाता है तो नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होगी।

पूरा मामला मेरी जानकारी में है एक माह का भुगतान हुआ भी है ,बचा हुआ भुगतान भी जानकारी ले करवाया जावेगा।  एसडीएम ऎश्वर्य वर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!