Search
Close this search box.

श्रावण मास के प्रथम सोमवार शिवालयों  में उमड़ी भक्तों की भीड़,25 किलोमीटर दूर मां नर्मदा-कनई संगम से कांवड़ में जल भरकर कंचनपुर पहुंचे कांवड़िए,भगवान शिव का  किया जलाभिषेक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डौरी। मध्यप्रदेश के डिण्डौरी जिले के जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम कंचनपुर के कांवड़ियों द्वारा मां नर्मदा से जल लाकर सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक किया जाता है | वहीं इस साल भी श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दिन सुबह से कांवड़िये अपने-अपने कांवड़ में जल भरकर 25 किमी दूर कनई – नर्मदा संगम मालपुर घाट पहुंचे जहां से अपने कांवड़ लेकर मालपुर से डुंगरिया ,अमेरा ,बड़झर, अमठेरा, बरगांव, करौंदी होते हुए बैंडबाजों व डीजे के साथ पदयात्रा कर कंचनपुर पहुंचे | जहां पर ग्रामीणों द्वारा कांवड़ियों का धूमधाम से स्वागत किया गया | तत्पश्चात भगवान देवाधिदेव महादेव में जलाभिषेक कर पूर्णाहुति की गई | वहीं भंडारे का भी आयोजन किया गया था इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे | कांवड़ियों सहित ग्रामीणों ने अंत में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित किये | कांवड़ यात्रा में टूमलाल साहू, चंद्रकांत साहू, संतोष साहू, काशी झारिया, शशिकांत साहू, सहित बड़ी संख्या में कांवरिये व ग्रामवासी रहे |

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!