Search
Close this search box.

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो सहित एक चौपाया की मौतबीती शाम की घटना ,मामला बिछिया चौकी क्षेत्र का

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहपुरा।  बीती शाम छः बजे के करीब जगल में में गाय चराते बक्त अचानक मौसम ने करवट ली और आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें एक युवक व एक अधेड के साथ एक गाय भी चपेट में आ गई जिसमें मौके पर ही तीनो की मौत हो गई मामले की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी बिछिया मौके पर पहुच शव का पंचनामा बना शव को दूसरे दिन बुधवार को शहपुरा पहुचाया  गया जहां पीएम जारी है ,पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है । पुलिस ने जानकारी में बताया कि लंबू सिंह पिता नानसिंह कुजाम उम्र 16 वर्ष निवासी सारंगपुर व रामलाल यादव पिता सुकलू लाल यादव उम्र 50 वर्ष मवेशी चराने गये हुए थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये साथ ही मौके पर चर रही एक गाय भी चपेट में आ कर म्रत हो गई। ़

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!