Post Views: 86
डिंडोरी। एस डी एम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा द्वारा मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) अंतर्गत ग्राम टीकरा सरई उर्फ बांसा, गुतली रैयत, कारीगढ़हरी में औचक निरीक्षण कर सभी को निर्धारित प्रारूप में ई एफ भरने ,मतदाता को द्वितीय प्रति प्रदाय करने , ई एफ डिजिटाइज समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया इसी दौरान एकीकृत माध्यमिक विद्यालय चाटी एवं कारीगढ़हरी में विद्यार्थी एवं शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधि संबंधी चर्चा की गई । कारीगढ़हरी में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर पोषण आहार एवं उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही पोषण वाटिका व्यवस्थित पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सराहना की गई ।












