Search
Close this search box.

थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने तेवरी स्कूल मे जाकर चलाया सायबर व अन्य अपराधो के सबंध मे जागरूकता अभियान चलाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



स्लीमनाबाद। आज दिनांक 25.09.24 को पुलिस अधीक्षक कटनी श अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चलाये जा रहे सायबर सबंधी जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा थाना क्षेत्र के हाई सेकेंडरी स्कूल तेवरी मे जाकर सायबर सबंधी जागरूकता अभियान चला गया जिसमे स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं सभी छात्र – छात्राओ को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया तथा उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कैसे करना है जानकारी दी गयी एवं यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने , सीट बेल्ट न लगाने , नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने , बिना लायसेंस के वाहन न चलाने , शराब पीकर वाहन न चलाये दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाये आदि नियम समझाये गये महिला सबंधी अपराध , गुडं टच एवं बेड टच , डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी एवं समझाइस दी गयी है एवं कहा गया कि थाना सिलिमनाबाद कटनी पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है का सदेश दिया गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!