Search
Close this search box.

मांडर-रातू, राँची एनएच-39 के मुरगु पुल का डाईवर्शन, अत्यधिक बारिश के कारण आवागमन बाधित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राँची: 17सितंबर2024 मांडर-रातू राँची मुख्य पथ एनएच-39 पर स्थित मुरगु पुल के डाईवर्शन के कारण अत्यधिक बारिश के चलते आवागमन प्रभावित हो गया है। पुल की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया गया है। इस पुल की बहने से क्षेत्रीय यातायात में गंभीर रुकावटें उत्पन्न हो गई हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें वर्तमान में एकमात्र सहारा साबित हो रही हैं। संबंधित विभागों द्वारा इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जा रहा है और ट्रैफिक बहाली की प्रक्रिया जारी है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्थिति की गंभीरता को समझें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

इस स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। इस असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी है ।और आपकी समझदारी की अपेक्षा करते हैं।

न्यूज100लाइव टीवी से मांडर ब्यूरो चीफ संजय प्रसाद की रिपोर्ट

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!