डिण्डोरी। बड़ी लाइन के आय दिन फाल्ट होने से शहपुरा तहशील के ग्रामीण क्षेत्र की जनता बहुत अधिक परेशान है क्योंकि दिन में दो-दो बार तक बड़ी लाइन फाइट हो जाती है और बिजली विभाग स्टाप का रोना रोता रहता है बिजली विभाग मेंटिनेंस के नाम पर दिन दिन भर बिजली बंद रखते है पर फिर भी जब देखो तो बड़ी लाइन फाल्ट है। इन समस्याओं को देखते हुई ग्रामीण जनता की जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग है स्वीकृत हुई 132 केवी सब स्टेशन का कार्य जल्द कराया जाय ताकि जनता को अघोषित बिजली कटौती से राहत मिले।
जब देखो बड़ी लाइन फाल्ट है
शहपुरा के ग्राम बरगांव में जब से सब स्टेशन का निर्माण हुआ है तब से बिजली कटौती और फाल्ट में कमी आई थी परंतु पिछले एक सालो से कोहका बड़ी लाइन के फाल्ट होने की संमस्या बढ़ गई है देखा जाय तो औसतन प्रतिदिन कोहका बड़ी लाइन फाल्ट होती है और घंटो ग्रामीण इलाकों की लाइन बंद रहती है वही शहपुरा की बिजली आपूर्ति निवास से कर ली जाती जिसके कारण नगर में बिजली आपूर्ति कम बाधित होतो है,वही ग्रामीण इलाकों की बात करे तो मामूली फाल्ट होने पर भी कई कई दिनों तक बिजली बंद रहती है ,आज की ही बात की तो डिण्डोरी इलाके में मौषम खराब होने पर बरगांव फीडर के तमाम ग्राम व शहपुरा फीडर के भी ग्रामीण इलाकों की बिजली कई घंटो से बंद है। इससे साफ जाहिर होता है कि बिजली विभाग के अधिकारी सरकार की 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मंशा में पानी फेरने कोई कोर कसर नही छोड़ रहे।
