
शहपुरा। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, राज्य इकाई- मध्य प्रदेश, जबलपुर ने 8 अक्टूबर, 2024 को घुघवा राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान, डिंडोरी, मध्य प्रदेश में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज कुमार, उपसचिव, खान मंत्रालय, ऐश्वर्य वर्मा (IAS), एस. डी. एम., शहपुरा, डॉ. पी. एस. भटनागर, निदेशक, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण एवं दीपक दवे, म.प्र टूरिजम विभाग आरओ जगदीश वासपे उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वच्छता प्रयासों में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना, स्वच्छता कार्यकर्ताओं के अमूल्य योगदान को पहचानना, पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों का उत्सव मनाना साथ ही साथ भू-पर्यटन /भूविरासत स्थलों में स्वछता के माध्यम से पर्यटन विकास एवं संपूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना था। खान मंत्रालय के उपसचिव धीरज कुमार की उपस्तिथि में यह कार्यक्रम नागरिक कर्तव्यों की ओर एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत अभिनव ओम किंकर, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक द्वारा स्वागत, उद्घाटन भाषण एवं व्याख्यान से हुई जिसमे उन्होंने सभी मान्यवरों की उपस्थिति में घुघवा राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान, डिंडोरी, मध्य प्रदेश से जुड़े कई तथ्य एवं इसके महत्त्व को वहां पर उजागर किया|
इसी श्रंखला में सुहेल अहमद, निदेशक, भा.भू.स. जबलपुर द्वारा स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण दिया गया। शुभ्रशुचि सरकार, उपमहानिदेशक, भा.भू.स., राज्य इकाई मध्य प्रदेश ने स्वच्छता अभियान के लिए घुघवा राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान के चुनाव के महत्व को सभी के साथ साझा किया। ऐश्वर्य वर्मा, एस. डी. एम., शहपुरा ने आश्वासन दिया कि ऐसे स्वच्छता अभियान एवम राष्ट्रीय धरोहर के विकास के लिए प्रशासन द्वारा हर मुमकिन सहायता प्रदान कि जाएगी। डॉ. पी. एस. भटनागर, निदेशक, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण विभाग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भू-पर्यटन के क्षेत्र में और भू-विरासत के उत्थान में इन कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धीरज कुमार, उपसचिव, खान मंत्रालय, ने भारत सरकार की स्वछता मुहीम पर प्रकाश डाला और क्षेत्रीय पर्यटन पर जोर देते हुए भू-विरासत स्थलों के महत्व, संरक्षण और प्रचार प्रसार की जरूरत को साझा किया ताकि इस माध्यम से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में भी इस पहल का योगदान हो सके।
तत्पश्चात, सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं मान्यवरों की उपस्थिति एवं सहयोग से घुघवा राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान में स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें उद्यान के विभिन्न हिस्सों कि साफ सफाई की गई| कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वन विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्मृति भेंट के रूप में हिन्दी की अहम रचनाओ की पुस्तकें उपहार में दी गई। अतिथिगणों द्वारा ग्राम पंचायत घुघवा के सरपंच और प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया गया जिसमे स्थानीय लोगों की भागीदारी के महत्व को बताया गया| चर्चा के दौरान सरपंच और ग्राम सभा अध्यक्षों ने जानकारी दी की घुघवा में ऐसे अनेक प्राकृतिक स्थल हैं जहाँ वनस्पतियों के जीवाश्म मिलते हैं उन्होंने अस्वासन दिया की GSI द्वारा चलायी गई भू-पर्यटन विकास और प्राकृतिक धरोहरों के संवर्धन में उनका पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के अतिथिओं में मौजूद वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर संजय गुप्ता और डॉ. आनंद यादव ने घुघवा जैसे भू विरासत स्थल में GSI द्वारा आयोजित स्वछता और जागरूकता मुहीम की सराहना की और भविष्य में भू विरासत स्थलो के संवर्धन और विकास में अपने योगदान और सहभागिता का अस्वासन दिया।
कार्यक्रम के समापन में श अरविन्द, निदेशक ने सभी गणमान्य जनों और अतिथियों तथा समिति सदस्यगणों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया |
