Post Views: 202
गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया मुख्यालय के जनपद सभागार में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय उपसरपंच संघ की बैठक में प्रदेश संरक्षक रामानुज मिश्रा व संचालक प्रभाकर तिवारी जिला अध्यक्ष जगजीवन राम महोबे की गरिमामई उपस्थिति में ग्राम पंचायत गोरखपुर की उपसरपंच रागिनी राय को सर्वसम्मति से उपसरपंच संघ का करंजिया ब्लाक अध्यक्ष के लिए चयनित किया गया।इसी तरह संघ का विस्तार करते हुए राधे सिंह पट्टा , जिला उपाध्यक्ष गंगाराम राम आर्मो सचिव तथा
तेजू पिह परस्ते को मीडिया प्रभारी बनाया गया हैं।
