Search
Close this search box.

कलेक्टर  हर्ष सिंह ने घुसिया माल में प्रस्तावित राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना निर्माण का स्थल निरीक्षण किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



शहपुरा।   कलेक्टर हर्ष सिंह ने बुधवार को ग्राम घुसिया माल में नर्मदा नदी पर प्रस्तावित राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बहुउद्देशीय परियोजना की निर्माण संरचनाओं का अवलोकन किया। बताया गया कि राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना में बांध, बिजली घर एवं पाईप सिंचाई प्रणाली को शामिल किया गया है, जिसके अनुरूप निर्माण कार्य किया जाएगा। इस परियोजना से किसानों को रबी एवं खरीफ दोनों फसलों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति भी की जाएगी। उक्त परियोजना से 25000 किलोवॉट बिजली उत्पादन का कार्य किया जाएगा तथा बांध पर सड़क निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। जिससे लोगों को पेयजल, सिंचाई एवं विद्युत के साथ आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। निर्माण एजेंसी एएफसीओएन द्वारा उक्त परियोजना का निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर  हर्ष सिंह ने निर्माण कार्य की लागत एवं समय-सीमा के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए संबंधित राजस्व अधिकारियों को भू-अर्जन संबंधी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ करायें। कलेक्टर  हर्ष सिंह ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी  रामबाबू देवांगन, तहसीलदार शाहपुर शंशाक साण्डे, जनसम्पर्क अधिकारी  चेतराम अहिरवार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!